पिथौरागढ़। राज्य कार्मिकों के लिए भारत सरकार की तर्ज पर लिए गए डाउन ग्रेड वेतन के अन्यायपूर्ण रवैये से नाराज कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्य कर्मचारियों में एक स्वर में पूर्व की भांति 10, 16 औऱ 26 वर्ष की सेवा में पदोन्नति ना होने की दशा में पदोन्नति वेतनमान अनुमन्य करने की मांग की।
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समिति के बैनर तले सीएमओ कार्यालय में उत्तरांचल मेडकल एन्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विक्रम रौतेला के नेतृत्व में हुई गेट मीटिंग में कार्मिकों ने राज्य सरकार के कार्मिकों के लिए गोल्डन कार्ड की सुविधा धरातल पर लागू नहीं होने पर गहरा रोष व्यक्त किया। इस बीच राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कार्मिकों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
कहा कि अगर मांगो का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। मुख्य संयोजक कैलाश पंत और संयोजक सचिव बिजेंद्र लुंठी ने कहा कि डाउन वेतनमान,एसीपी,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन,गोल्डन कार्ड तथा अन्य मांगों के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज जिले के सभी विभागों में 15 सितंबर तक गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 20 सितंबर को धरना दिया जाएगा। उसके बाद 27 सितंबर को जिला मुख्यालय में चेतना रैली निकाली जाएगी।  इस मौके पर रोहित उप्रेती, नवीन उप्रेती, सुंदर मर्तोलिया, कवीन्द्र वल्दिया,  विनोद चंद, चंद्र सिंह, मनीष पंत, नवल चैधरी, जितिन मैथ्यू, पारस कापड़ी, नितिन भट्ट, स्तुति कुँवर, राजेश्वरी वर्मा, लता मर्तोलिया, आदि मौजूद थे।