पिथौरागढ़। सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक बुधवार को संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी की अध्यक्षता और सचिव डीएस भंडारी के संचालन में आयोजित हुई। बैठक में गोल्डन कार्ड सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई।

नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में राज्य स्वास्थ्य कार्ड (गोल्डन कार्ड) प्रत्येक तहसील में बनाने, जब तक पेंशनर या पारिवारिक पेंशनर के गोल्डन कार्ड नहीं बनाए जाते हैं तब तक पेंशन से गोल्डन कार्ड में कटौती न करने,  राज्य स्वास्थ्य कार्ड मद में पेंशनर से वर्तमान कटौती का 50 प्रतिशत और पारिवारिक पेंशनर से वर्तमान कटौती 30 प्रतिशत करने की मांग की गई। एक अक्तूबर 2005 से पूर्व की पेंशन, पारिवारिक पेंशन योजना बहाल करने की मांग भी की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने सभी पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों से अपने-अपने कोषागार या उपकोषागार में विकल्प प्रस्तुत करने का अनुरोध भी किया गया। बैठक के अंत में संगठन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पीडी गुप्ता के निधन पर मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में सुभाष चंद्र जोशी, राम दत्त भट्ट, टीएस कार्की, एड.सुभाष जोशी, कैलाश चंद्र पुनेठा, एमसी जोशी, धनीराम चन्याल, प्रवीण सिंह डीनिया, डीएन पंत, चंद्रशेखर भट्ट, जीवी नगरकोटी, बीबी भट्ट, डॉ.टीएस जोशी, जगत सिंह डसीला, लक्ष्मी दत्त तिवारी, एलपी जोशी, देव सिंह नगरकोटी, दलीप सिंह, कैलाश चंद्र जोशी, भीम सिंह, त्रिलोक स‌िंह मेहता उपस्थित रहे।