धारचूला(पिथौरागढ़)। पिथौरागढ़-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क चौड़ीकरण के लिए 9,11,13 तथा 15 सितम्बर को शाम पांच बजे ब्लास्टिंग होगी। सुबह आठ बजे सड़क यातायात के लिए खोल दी जाएगी।

बिन्यागांव से तवाघाट तक कुल 35 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण  कार्य हिलवेज कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोबाट में प्रशासन से ब्लास्टिंग करने  की अनुमति कार्यरत कंपनी के द्वारा मांगी गयी थी। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार ने आज निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत ब्लास्टिंग का समय निश्चित कर दिया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि 9,11,13 तथा 15 सितम्बर को शाम 5:00 बजे कार्यदाई संस्था के द्वारा ब्लास्टिंग की जाएगी प्रातः 8:00 बजे से मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी नंदन कुमार ने लोगों से सहयोग की अपील की है।