अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दन्या सरस्वती शिशु मंदिर में एक शिक्षक ने रेजर से 14 बच्चों के बाल काट दिए। इससे अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि दन्या के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के बाल बढ़े थे। स्कूल प्रबंधन के अनुसार बच्चों को मानकों के अनुसार बाल रखने को कहा गया था। गुरुवार को स्कूल के एक शिक्षक ने 14 बच्चों के बाल रेजर से काट दिए। जब अभिभावकों को बेतरतीब ढंग से बच्चों के बाल काटने का पता चला तो उनमें नाराजगी फैल गई। यह मामला सोशल मीडिया में भी खूब उछला। अभिभावकों ने इसकी शिकायत पुलिस और स्कूल प्रबंधन से की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में शिशु मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य मोहन पंत का कहना है कि अभिभावकों से उन्हें एक शिक्षक द्वारा बच्चों के बाल काटने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया है उसके बाद ही शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की की जाएगी। शिशु मंदिर के शिक्षक द्वारा रेजर से 14 बच्चों के सिर के बाल बेतरतीब ढंग से काटने का मामला सोशल मीडिया में भी छाया रहा।