धारचूला/नेपाल। शुक्रवार की रात भारतीय सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला जिले के लास्कू गांव में फटने से भारी तबाही मची है। डेढ़ दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग लापता हैं। इधर धारचूला के खोतिला गांव में मलबे में दबने से एक महिला पशुपति देवी 55 वर्ष की मौत हो गई है। महिला का शव बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात नेपाल के दार्चुला में बादल फटने से काली नदी उफान पर आ गई। 18 से अधिक मकान नदी में समा गए। नेपाल प्रशासन के अनुसार इस घटना में महाकाली नगर पालिका दो निवासी नंदराम बोहरा(77), वार्ड नंबर एक सल्ला की मानमती कार्की(44), नौगांव पालिका दो की जानकी ठगुन्ना(32), धनुली ठगुन्ना(15) और मोहनराम पार्की(68) के शव बरामद हो चुके हैं। चार लोग लापता हैं। मलबे में सल्ला गांव के आठ घर दब गए हैं। गांव के बीरा ठगुन्ना को गंभीर चोट आयी है। खलंगा स्थित दशरथनगर का स्कूल बह गया है। दुहु और महाकाली को जोड़ने वाले लास्कू सस्पेंशन पुल और मोटर पुल भी नदी में समा गए हैं। दार्चुला तिंकर सड़क में खड़े चार वाहन भी बह गए। नदी में बाढ़ से तटंबध भी क्षतिग्रस्त हो गये है। घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिये नेपाली सेना, पुलिस व सशस्त्र पुलिस को तैनात किया गया है।
इधर धारचूला के खोतिला गांव में जल भराव हो गया। मलबे में दबने से एक महिला पशुपति देवी की मौत हो गई। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। धारचूला बाजार में कई दुकानें जलमग्न हो गई हैं। मलबे से पटे धारचूला के मल्ली बाजार में राहत कार्य चलाया जा रहा है।