पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ चण्डाक में झंडे के पास बैठकर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे चंपावत जिले के चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक चंडाक रोड में झंडे के पास बैठकर शराब पी रहे हैं और हुड़दंग मचा रहे है। सूचना मिलने के बाद एसआई बसंत पंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हेेंने कमल सिंह, अर्जुन सिंह, विजय सिंह, रोबिन सिंह को गिरफ्तार किया । जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद सभी का पुलिस अधिनियम में चालान किया गया।