पिथौरागढ़। पुलिस ने पत्नी से मारपीट करने पर पति को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने पर दो चालकों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट और गाली गलौज कर लोक न्यू सेंस फैलाने पर कोतवाली पुलिस की एसआई मेघा शर्मा ने नरेंद्र चंद्र को जाखनी से गिरफ्तार किया। विशेष चैकिंग अभियान के दौरान पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट पुलिस द्वारा क्रमशः वाहन चालक संजय कुमार और अनिल सिंह को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया गया।