पिथौरागढ़ के जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर भर्ती जारी है। रविवार को चंपावत जनपद के बाराकोट और पूर्णागिरी तहसील के 1088 युवा भर्ती में शामिल हुए ।
रविवार को सेना क्षेत्र में चल रही अग्निवीर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बाराकोट और पूर्णागिरी तहसील के 1426 युवाओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1088 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में अपना दम दिखाया। जबकि 338 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सेना के अधिकारियों द्वारा कोविड जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके बाद सभी अभिलेखों की गहन जांच के बाद उन्हें दौड़ में शामिल किया जा रहा है।