धारचूला(पिथौरागढ़)। तवाघाट लिपुलेख सड़क के मलघाट में चार दिनों से सड़क बन्द होने से चार दिनों से सड़क बन्द हो गयी थी। 19 वें दल के 27 यात्री ओम पर्वत और आदि कैलाश की सफल यात्रा करने के बाद बुदि में चार दिनों से फंसे रहे। मौसम ठीक होने पर प्रशासन ने सोमवार को हेलीकॉप्टर द्वारा 27 यात्री और 4 बीमार महिलाओं सहित कुल 46 लोगों को धारचूला लाया गया।
हेलीपेड संचालक महेश चंद्र जोशी और अर्जुन गर्ब्याल ने बताया कि मुनस्यारी के ग्राम पातो से बीमार भागीरथी देवी उम्र 73 और सुपली देवी उम्र 60, को हेलीकॉप्टर से पिथोरागढ़ अस्पताल और मेंतली की बीमार ठागुली देवी उम्र 62को हेलीकॉप्टर से धारचूला अस्पताल और नागलिंग की बीमार कलावती नगन्याल 50 उम्र को हेलीकॉप्टर से हलद्वानी पहुँचाया गया।
बुदि में फंसे गुजरात निवासी यात्री दीपिका और लोमेश भलावत और दिल्ली की यात्री शोभना ने हेलीकॉप्टर द्वारा धारचूला पहुँचने पर राहत की सांस लेते हुए शासन और स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया है।