पिथौरागढ़। धारचूला के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए 15 सितंबर से पिथौरागढ़ नगर के तीन स्थानों में राहत सामग्री संग्रहण केंद्र शुरू कर रहे है। इन केन्द्रों में लोग राशन, कपड़े, कंबल, चादरें, जूते -चप्पल आदि दैनिक उपयोग की नवीन सामग्री प्रातः 10 बजे से देर शाम 6 बजे तक दे सकते है।

उत्तराखंड के गैर सरकारी संगठनों का मंच जिला ईकाई पिथौरागढ़ के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके लिए तीन स्थानों पर संग्रहण केन्द्र बनाए जाएंगे। इनमें गांधी चौक पिथौरागढ़, रामलीला मैदान निकट नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़और अभिलाषा समिति कार्यालय निकट सनवाल अस्पताल रई पिथौरागढ़ में संग्रहण केन्द्र बनाए जाएंगे। उन्होने आम जनता से आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।