पिथौरागढ़। मानस कॉलेज ऑफ साईस टैक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट (एम०सी०एस०टी०एम०) में चल रहे विभिन्न डिग्री पाठ्यक्रमों में से न्यूट्रीशन एण्ड हैल्थ केअर साईंस (NHCS) के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम एस०एस०जे० विश्वविद्यालय द्वारा कल सायं घोषित कर दिया गया है। संस्थान का रिजल्ट शत प्रतिशत आने पर शिक्षकों एवं छात्रों में उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि संस्थान के खुलने के बाद यह पहला परीक्षा परिणाम है जिसे लेकर शिक्षकों, अभिभावकों एवं प्रबन्धन में विशेष उत्सुकता थी। कोर्स की छात्रा प्रशंसा पन्त ने 80 प्रतिशत अंक लाकर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत एन०सी०एच०एस० विषय में संस्थान सहित विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कु० प्रशंसा एवं समस्त छात्र-छात्राओं को संस्थान के चेयरमैन डा० अशोक कुमार पन्त ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि सीमान्त क्षेत्र में नव स्थापित संस्थान अपने उद्देश्य की पूर्ति में गम्भीरता एवं उत्साह से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक देवाशीष पन्त, विभागाध्यक्ष अंशुल पन्त, मैनेजर (एच०आर०) योगेश भट्ट, प्रो० सपना धामी, प्रो० नेहा जोशी समेत अनेक लोगों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी हैं।