पिथौरागढ़: उत्तराखंड पारम्परिक उत्थान समिति ने धारचूला आपदा पीड़ितों के लिए जिलाधिकारी आशीष चौहान के माध्यम से राहत सामग्री भेंट की। समिति के निदेशक राम सिंह के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने कम्बल, चाय पत्ती और थालियां भेंट की। समिति के निदेशक राम सिंह ने कहा कि धारचूला आपदा पीड़ितों के प्रति हमारी पूरी संवेदनाएं हैं। इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं। पहाड़ो में आ रही आपदाएं अपने पीछे गहरे घाव छोड़ जाती हैं। मानवता के नाते हमें उन घावों में मरहम लगाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने समिति के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सर्वसमाज को खड़े होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश जोशी, जनकवि जनार्दन उप्रेती, कैप्टन गणेश सिंह, दिलीप वल्दिया, गिरीश जोशी, बाल साहित्यकार ललित शौर्य उपस्थित रहे।