पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में कुछ दिन पूर्व हुई बच्चे की मौत के मामले में स्वास्थ्य निदेशक ने संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य निदेशक के निर्देश पर सीएमओ ने जिला अस्पताल के पीएमएस को मामले की आख्या तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मामले के अनुसार नौ सितंबर को उपचार के लिए लाए गए सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि माता-पिता अपने बीमार बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए थे। माता-पिता उसे अलग-अलग चिकित्सकों के पास दिखाने ले गए तो एक्सरे और सीआरपी सहित ‌विभिन्न जांचें कराने को कहा। खून की जांच के लिए बच्चे के शरीर से खून नहीं निकल पाया। इसी दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जब परिजन उसके शव को लेकर अस्पताल के बाहर रोने लगे तो किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो काफी वायरल हुआ और स्वास्थ्य निदेशक तक भी पहुंच गया। जिसका स्वास्थ्य निदेशक ने संज्ञान लेते हुए जांच रिपोर्ट मांगी है। अब इस मामले में स्वास्थ्य निदेशक के निर्देश पर पिथौरागढ़ चिकित्सा विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए सीएमओ ने सीएमएस को निर्देश दिए हैं।