पिथौरागढ़। बुधवार की रात जिले के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से बंगापानी तहसील के मोरी में पहाड़ी से आए बोल्डर और मलबा एक दुकान में घुस गया। इससे टैंट का लाखों का सामान बरबाद हो गया। गांव के आधा दर्जन परिवारों को जान बचाने के लिए रात में ही सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
भारी बारिश के दौरान रात्रि लगभग 10 बजे जौलजीबी मुनस्यारी मोटर मार्ग में स्थित मोरी गांव में भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबा और बोल्डर सड़क किनारे स्थित पदम सिंह परिहार की दुकान में घुस गया। इससे दुकान में रखा टैंट का लाखों मूल्रू का सामान पूरी तरह से बरबाद हो गया। खतरे को देखते हुए आसपास रहने वाले रुद्र सिंह, जोहार सिंह, देव सिंह, धरम सिंह, रुक्मणी देवी, खिमुली देवी के परिवारों के सदस्यों ने रात में ही घर छोड़कर प्राथमिक स्कूल में शरण ली। मोरी में सड़क के मलबे से पट जाने से दिन में लगभग दो बजे तक यातायात ठप रहा। इसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिले के अन्य हिस्सों में भी दिन भर बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। नदी नालों का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के किनारे न जाने और सचेत रहने को कहा है।