पिथौरागढ़। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बालिका छात्रावास में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही 21 छात्राओं को मानस इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक देवाशीष पंत और सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडेय ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।प्रशिक्षक सुनीता मेहता ने बालिकाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए देवाशीष पंत और जुगल किशोर का आभार जताया। इस अवसर पर देवाशीष पंत ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान के लिए मानस एकेडमी अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेगी। इस अवसर पर देवीचंद, पुष्कर ‌सिंह रावत, कमला बिष्ट, जगत सिंह माहरा, हरपाल सिंह, लीलावती जोशी, राजेंद्र धामी, विनीता महर, गौरव जोशी, मनोज रावत, सुनील प्रसाद आदि मौजूद रहे।