पिथौरागढ़। जिले के खंड शिक्षा अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्यों की बैठक शुक्रवार को केएनयू राजकीय इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में संपन्न हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलेभर से आए प्रधानाचार्यों ने अपने विद्यालय भवनों, परिसर में स्थित निष्प्रयोज्य भवनों या फिर शौचालयों, चारदीवारी की स्थिति से मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।

सीईओ ने जर्जर भवनों की सूची खंड कार्यालयों में सोमवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में विद्यालयों में उपलब्ध स्टाफ छात्र संख्या अर्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम आदि को लेकर चर्चा की गई शासन से दी जाने वाली छात्रवृत्ति की समीक्षा और टेबलेट धनराशि की अप्राप्ति भी बैठक में हुई मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने शून्य छात्र संख्या वाले प्रवक्ताओं की जानकारी प्रधानाचार्यों से ली। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक में सामने आई सूचनाओं के आधार पर भावी रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में जिले भर के विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।