पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में वाहन में और प्लास्टिक के नाम पर व्यापारियों के अंधाधुंध चालान किए जाने से गुस्साए व्यापारियों ने शनिवार को थाना कोतवाली का घेराव किया। व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष पवन जोशी, महासचिव जनक जोशी, नगर अध्यक्ष तपन रावत, उपाध्यक्ष अजय रावत, महासचिव रोहित चौहान, संयुक्त सचिव हरीश धामी, कोषाध्यक्ष मुकेश महर, वरिष्ठ व्यापारी नवल रावल की अगुवाई में थाने पहुंचे 350 से अधिक व्यापारियों ने घेराव किया इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि व्यापारियों के ₹10000 तक के चालान किए जा रहे हैं। पॉलिथीन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है, जबकि पड़ोसी जनपद अल्मोड़ा और बागेश्वर में इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है नाराज व्यापारियों से कोतवाल एमसी पांडे ने वार्ता की और कहा कि पुलिस द्वारा किए गए चालान मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में निपटा दिए जाएंगे। इस आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। नगर अध्यक्ष तवन रावत ने कहा कि यदि चालान के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा।