पिथौरागढ़। मुख्य सड़कों में वाहन रिपेयरिंग कर यातायात बाधित करने वाले 15 ऑटोमोबाइल संचालकों का पुलिस ने 1.50 लाख रुपये के न्यायालय के चालान किए गए हैं।
कोतवाल मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिथौरागढ़ नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सड़कों पर सामान बिखेरकर रिपेयरिंग कर रहे 15 ऑटोमोबाइल संचालकों का 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त जिले भर में पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 88 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 10 वाहन भी सीज किए गए।