हल्द्वानी। हल्द्वानी-रामनगर सड़क पर उफनते नाले को पार कर रहा युवक बह गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मुखानी पुलिस की जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तीन दोस्त गौरव जोशी, पंकज थापा और नरेंद्र मौर्य बाइक से बसान गांव गए थे। देर शाम वापस लौटते समय उनकी बाइक बसानी नाले में फंस गई। तीनों बाइक को छोड़कर आगे निकल गए। कुछ देर बाद पंकज बाइक निकालने नाले की ओर चला गया। इस दौरान नाले के तेज बहाव ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी मिलने पर एसओ रमेश बोहरा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। देर रात तक युवक को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसओ ने बताया कि पंकज थापा उर्फ कन्नू उम्र 27 साल पुत्र बिशन सिंह छड़ायल नायक रोला कॉलोनी संगम विहार का निवासी है।