टिहरी। उत्तराखंड प्रदेश में भर्ती घोटालों की जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को  टिहरी में विरोध झेलना पड़ा। कांग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और वापस जाओ के नारे लगाए।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सहित कई सरकारी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने टिहरी पंहुचे प्रदेश के वित्त, शहरी विकास और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को टिहरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। प्रदेश में भर्ती घोटालों से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुकी भी हुई। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और थाने ले गए। विरोध करने वालों में कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, अल्पसंख्यक विभाग की कोऑर्डिनेटर आशा रावत, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, छात्र नेत्री तनीषा रावत, छात्र नेता अमन राणा, शुभम आदि शामिल रहे।