चंपावत। स्वाला में बंद टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाइवे रविवार की शाम को वाहनों के लिए खुल गया है। सड़क खुलने के बाद वाहनों की आवाजा‌ही सुचारु हो गई है। स्वाला और सूखीढांग के पास सड़क बंद होने से दो दिन से यातायात ठप था। इसके चलते हजारों की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बड़ी संख्या में ट्रक सहित अन्य वाहन रास्ते में फंसे थे। सड़क खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।