पिथौरागढ़। शहीद ले.कर्नल हेमंत सिंह महर की 23 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
सोमवार को पिथौरागढ़ नगर के जाखनी तिराहे में स्थित शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। एनसीसी कैडेट्स और ज्ञानदीप इंटर कालेज के बच्चों ने बैंड की धुन पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर भीम सिंह महर, पंकज महर, हरेंद्र महर, भूपेंद्र माहरा, बिजेंद्र सिंह महर,अभिषेक बोहरा, व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, उपाध्यक्ष अजय रावत सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।