पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने पीसीसी पद से इस्तीफा दे दिया है।

विधायक महर का कहना है कि कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद पर जोर दिया जाता रहा है। विधायक के स्थान पर किसी अन्य कार्यकर्ता को यह पद दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि नए पीसीसी सदस्यों के चयन में जमीन स्तर पर पार्टी हित में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। जिन कार्यकर्ताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीतोड़ मेहनत कर पार्टी को जीत दिलाई उन्हें पीसीसी से वंचित रखा गया है। उनका कहना है कि नई पीसीसी सूची में दूसरी विधानसभा से पद दिया गया है। जबकि संबंधित विधानसभा के समर्पित कार्यकर्ता को ही यह पद मिलना चाहिए था।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने पीसीसी सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना है कि पार्टी में बड़े जनाधार वाले कार्यकर्ताओं को यह पद दिया जाना चाहिए। नए पीसीसी सदस्यों की सूची तैयार होते ही इस्तीफे देने से कांग्रेस में एक बार फिर संकट की स्थिति पैदा हो गई है।