धारचूला(पिथौरागढ़). प्रशासन के द्वारा 38 आदि कैलाश यात्रियों का पैदल मार्ग से रेस्क्यू किया गया। 13 सितंबर को हुई अतिवृष्टि से तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग मलघाट में लगातार हो रही भूस्खलन से बंद हो जाने से बुदि, गर्ब्यांग,गुंजी, में फंसे 38 आदि कैलाश यात्रियों का जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के आदेश पर एसडीएम नंदन कुमार के निर्देशन में नोडल अधिकारी तहसीलदार बेरीनाग दिनेश सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ एनडीआरएफ, पुलिस तथा प्रशासन के कर्मियों के द्वारा जीआईसी जयकोट से 3 किलोमीटर पैदल यात्रा मार्ग से नारायण आश्रम लाया गया। यहां से तहसीलदार डीके लोहनी, कोतवाल धारचूला कुंवर सिंह रावत के द्वारा वाहनों से मंगलवार देर रात यात्रियों को सकुशल धारचूला पहुंचाया गया। केएमवीएन धारचूला के प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने बताया कि 25 और 26 तथा 27 में दल के 29 यात्री धारचूला केएमवीएन गेस्ट हाउस में रुके हैं।
मोटर मार्ग खुलते ही इनको यात्रा के लिए भेज दिया जाएगा। सकुशल धारचूला पहुँचने पर सभी यात्रियों ने प्रशासन,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और केएमवीएन का आभार प्रकट किया।