पिथौरागढ़। बंदरों के हमले से बचने के लिए तेजी से भागने पर जीजीआईसी की दो सगी बहनों सहित चार छात्राएं घायल हो गई। घायल छात्राओं को अन्य छात्राओं ने सीएससी गंगोलीहाट पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्राओं को छुट्टी दे दी गई।
बुधवार को इंटरवल के दौरान परिसर में बैठी छात्राओं पर अचानक बंदरों ने हमला कर दिया। बंदरों के डर से जब छात्राएं भागने लगीं तो चार छात्राएं गिरकर घायल हो गईं। छात्राओं के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद छात्राएं डरी हुई हैं। अभिभावकों सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।