पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि हर घर थैला अभियान के अंतर्गत जूट एवं कपड़ों से तैयार थैले वितरित कर लोगों को जूट व कपड़े से बने थैलों के प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है, लिहाजा परियोजना प्रबन्धक स्वजल,जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रमुख कस्बों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत डंपिंग जोन हेतु भूमि का चिह्नीकरण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश है कि संबंधित नगर निकायों के अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ तत्काल ही बैठक आयोजित कर स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया जाय तथा स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि हर घर थैला अभियान के अंतर्गत जूट एवं कपड़ों से तैयार थैले वितरित कर लोगों को जूट व कपड़े से बने थैलों के प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने उप जिला अधिकारियो, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर किए जा रहे व्यक्तिगत चलानों की प्रतिदिन की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाए तथा व्यक्तिगत चालानों की संख्या बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि धरती के संरक्षण के लिए प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोका जाना बेहद जरूरी है, लिहाजा संबंधित अधिकारी प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोके जाने से संबंधित कार्रवाई को निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जनपद के आदि कैलाश, खलिया टॉप आदि स्थानों पर जाने वाले पर्यटकों से प्लास्टिक के प्रयोग को रोके जाने के उदेश्य से ली जाने वाली धरोहर राशि जमा कराने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी क्न विभाग के अधिकारियो को दिए।पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, ईओ नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ दीपक गोस्वामी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट भगवत प्रसाद पांडे आदि उपस्थित थे।