पिथौरागढ़। वाहनों में मनमाने डिजाइन में नंबर प्लेट लगाने पर कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में ली तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ से कहा कि लोगों द्वारा परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमाने डिजाइन में नंबर प्लेट वाहनों पर चस्पा की जा रही हैं जिसे रोकने हेतु अभियान चलाकर सम्बधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि लोग परिवहन विभाग के मानकानुसार ही अपने वाहनों में नंबर प्लेट चस्पा करें। जिलाधिकारी ने परिवहन, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि लोगों द्वारा फोन पर बात करते हुए दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों को चलाया जा रहा है। दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना रोका जाना बेहद जरूरी है, इस हेतु लगातार अभियान चलाकर संबंधितों के चालान काटने की कार्रवाई अमल में लायी जाय। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि टैक्सियों में छत के ऊपर आवश्यकता से अधिक सामान लादकर टैक्सी चालकों द्वारा टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है जिसे रोकने हेतु भी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को जनपद में स्थापित एलईडी पर भी यातायात नियमों का प्रसारण कराने के निर्देश दिए ताकि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो सके। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के तहत डेलीनेटर्स, क्रैश बैरियर आदि स्थापना कार्यों की रिपोर्ट भी उन्हें उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर प्रतिमाह किए जाने वाले चालानों की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका पिथौरागढ़ को निर्देश दिये कि बस स्टैंड के समीप सड़कों पर खड़ी टैक्सियों को पार्किंग स्थल पर ही पार्क करवाया जाए।
बैठक में उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह एआरटीओ नवीन सिंह, यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी, ईओ नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ दीपक गोस्वामी, डीडीएमओ भूपेंद्र महर आदि उपस्थित थे।
इधर पुलिस ने दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों के वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। विशेष चेकिंग अभियान में 16 वाहनों के चालान कर चार वाहन सीज किए गए। इसके अलावा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 135 वाहन चालकों का चालान किया गया। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।