पिथौरागढ़। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, पिथौरागढ़ कविता भगत द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित विभागीय स्वरोजगार परक योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( नैनो), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और एमएसएमई-2015 योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और आम जनमानस को लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से जनपद के सभी विकासखंडो में 30 सितंबर, 2022 से 12 अक्टूबर, 2022 तक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत मूनाकोट में 1 अक्टूबर को, कनालीछीना में 4 अक्टूबर, डीडीहाट में 6 अक्टूबर, गंगोलीहाट में 7 अक्टूबर, धारचूला में 10 अक्टूबर, मुनस्यारी में 11 अक्टूबर और बेरीनाग में 12 अक्टूबर, 2022 में *पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराहन 2:00 बजे* तक आदि सभी स्थानों पर विकासखंड सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।