पिथौरागढ़। एस. एस. जे. विश्वविधालय अल्मोड़ा द्वारा व्यावसायिक 3 वर्षीय डिग्री कार्यक्रम का बैंकिंग एण्ड फाइनेन्सियल मैनेजमेंट का प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए मानस कालेज ऑफ साइंस टैक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट पिथौरागढ के निदेशक देवाशीष पंत ने बताया कि संस्थान का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है । मानस कालेज की छात्रा कु. रुचिता शर्मा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर कालेज मे टॉप किया है। संस्थान के विद्यार्थियों की सफलता पर संस्थान के चेयरमैन डा.अशोक पंत, निदेशक देवाशीष पन्त, विभागाध्यक्ष अंशुल पंत, मैनेजर एचआर योगेश भट्ट, प्रो. विनीता मेहता, प्रो आशा ओझा,आशीष कुमार समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है।