पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के बेरीनाग नगर पंचायत के भट्टीगाँव निवासी 15 वर्षीय किशोर की कालीताल में डूबने से मौत हो गई है। इस ताल में डूबने से मौत का यह तीसरा मामला है। वर्ष 2019 में स्थानीय युवक जबकि 2021 में हल्द्वानी निवासी युवक की इस कालीताल में डूबने से मौत हो गई थी।नगरपंचायत बेरीनाग के भट्टीगाँव वार्ड निवासी राहुल चन्याल उम्र 15वर्ष की कालीताल मे डूबने से मौत हो गयी। 112 पुलिस द्वारा शव को ताल से निकाल कर स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग लाया गया ।शनिवार को राहुल चन्याल पुत्र भगत राम भट्टीगाँव वार्ड अपने दो दोस्तों के साथ बेरीनाग से 6 किमी दूर कालीताल में नहाने गया था।नहाने के दौरान एकाएक राहुल ताल मे डूबने लगा साथियों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन बचा नहीं सके। साथियों के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और 112 पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पाण्डे और एसआइ रवींद्र पाँगती, कास्टेबल नरेंद्र मेहता,नीरज चंद ,मोहन रंस्वाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। कालीताल में डूबे राहुल को निकाल कर स्वास्थ्य केन्द्र लाए। डा संदीप ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया। राहुल रा इ का बेरीनाग मे कक्षा 11 में पढ़ता था। मृतक राहुल के पिता भगत राम की तीन वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी और नौ माह पूर्व माता का निधन हो गया था।चार भाई बहिनों में राहुल तीसरे नंबर का था। सरपंच कैलाश चनियाल ने प्रशासन से परिवार को मुवावजा देने की माँग की।घटना की सूचना मिलने पर विधायक फकीर राम टम्टा,उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे। नगरपंचायत अध्यक्ष हेम पंत,ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला सभासद देवकी देवी,पूरन राम ने दुःख ब्यक्त किया।