अल्मोड़ा/पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग थाने में तैनात कांस्टेबल का शव संदिग्ध हालत में अल्मोड़ा जिले के दन्या के जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी संजय रावत बेरीनाग थाने में तैनात था। 29 सितंबर को वह अवकाश लेकर बेरीनाग से अपने घर काशीपुर के लिए रवाना हुआ। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी सूचना पिथौरागढ़ पुलिस को दी। परिजनों के अनुसार संजय रावत ने 29 सितंबर को रास्ते से अपने घर फोन किया था। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर लापता कांस्टेबल की ढूंढ खोज शुरू की गई। सर्विलांस की मदद से कांस्टेबल की अंतिम लोकेशन दन्या में पाई गई। इसके बाद अल्मोड़ा जिले की पुलिस से संपर्क कर ढूंढ खोज की तो उसका शव नेशनल हाईवे से नीचे जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा मोर्चरी में भेज दिया है। इसकी सूचना मृतक कांस्टेबल के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल कुछ समय से किन्हीं कारणों से मानसिक रूप से परेशान था। मृतक संजय के परिवार में माता पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं।