पिथौरागढ़। युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस ने नई पहल शुरू हुई है। पुलिस लाईन पिथौरागढ़ के जिम में स्थानीय युवकों को भी फिजिकल फिटनैस ट्रैनिंग दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा स्वस्थ भारत-नशा मुक्त भारत की थीम पर, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है । जिस क्रम में जनपद पुलिस द्वारा एक नई पहल शुरू की है जिसमें पुलिस लाईन पिथौरागढ़ के जिम में जिम ट्रैनर कास्टेबल रणवीर कम्बोज द्वारा अब पुलिस के साथ- साथ स्थानीय युवाओं को फिजिकल फिटनेस की ट्रैनिंग दी जा रही है जिससे युवाओं में बॉडीबिल्डिंग व अन्य खेल कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु आत्मविश्वास बड़ेगा तथा वह नशे से दूर रहेंगे । कास्टेबल रणवीर ने जिम में राहुल घोटा को बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता हेतु तैयार किया था । राहुल द्वारा 24 सितम्बर 2022 को UTTARAKHAND BODYBULDING & FITNESS PHYSIQUE CHAMPIONSHIP-2022 में 55 किग्रा. भार वर्ग में 4TH स्थान तथा 5000/-रू पुरुस्कार प्राप्त किया गया । जो भी युवा पुलिस लाईन में फिटनैस ट्रैनिंग लेने के इच्छुक हैं वह मोबाइल नंबर 7351322783 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।