बागेश्वर/पिथौरागढ़। शनिवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र कपकोट का सोंग क्षेत्र बताया जा रहा है। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।बागेश्वर की आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया बागेश्वर के विकासखंड कपकोट के सोंग में 3:47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। कपकोट क्षेत्र में भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं आई है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, नाचनी क्षेत्र में भी भूकंप महसूस किया गया।