समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण बीते कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। सोमवार को अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस लीं। मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी। नेताजी के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव के निधन का समाचार मिलते ही देश भर में शोक की लहर है।