धारचूला(पिथौरागढ़)। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
रविवार शाम ग्राम जुम्मा निवासी दीवान सिंह पुत्र कल्याण सिंह उम्र 35 वर्ष अपने चचेरे भाई के शादी के दूनगोना समारोह में शामिल होने के लिए जामुनी से जदघर की ओर जा रहा था। जमुनी से जदघर के बीच पलेटा नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। तीनों बच्चे नाबालिग हैं।