पिथौरागढ़। पुलिस को चेकिंग के दौरान सात वाहन चालक नशे की हालत में मिले। इन वाहनों को सीज कर दिया गया है। अब पुलिस चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा सीओ ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अप्रिय घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने में क्रमशः कोतवाली पिथौरागढ़ ने 04, थाना गंगोलीहाट ने 02, थाना बेरीनाग ने 01 कुल 07 वाहन चालकों को एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया। सभी वाहन चालकों के डीएल निलम्बन की भी कार्यवाही की जा रही है ।