पिथौरागढ़। शनिवार को कनालीछीना विकासखंड की ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी। प्रतियोगिता में रा०इ०का० सिंगाली कुल 214 अंकों के साथ ब्लॉक चैम्पियन रहा। बापू रा०इ०का०नारायणनगर 207अंको के साथ दूसरे, रा०इ०का० कनालीछीना 69 अंकों के साथ तीसरे, रा०इ०का० बगड़ीहाट 50 अंकों के साथ चौथे तथा 44 अंकों के साथ रा०इ०का०अस्कोट पांचवें स्थान पर रहा।बापू रा०इ०का० नारायणनगर के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में रा०इ०का० सिंगाली के विपिन पोखरिया, सूरज चन्द व भावना खोलिया, रा०इ०का० नारायणनगर के *राजेंद्र सिंह, ममता मेहता, पूजा बोरा, चांदनी कन्याल व स्नेहा* तथा रा०इ०का० कनालीछीना के *गौरव कापड़ी* को व्यक्तिगत चैम्पियनशिप का पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश खुन्नू व शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र मेहता ने संयुक्त रूप से किया। समापन अवसर पर आयोजित उत्तराखंडी लोकगीत-लोकनृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में रा०इ०का० बगड़ीहाट* के बच्चों के सांस्कृतिक दल की शानदार प्रस्तुति पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। संयोजक प्रधानाचार्य *गणेश खुन्नू* ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए सभी टीम प्रभारियों व निर्णायकों का आभार व्यक्त किया। समापन समारोह का संचालन *गोविन्द भण्डारी व गोकर्ण लोहिया* ने किया।
इस अवसर पर रा०इ०का० अस्कोट के प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद, बगड़ीहाट के गोविन्द आर्या, गर्खा के कैलाश पाण्डेय, सिंगाली के प्रधानाचार्य पूरन पन्त, ब्लॉक खेल समन्वयक गौरव पन्त, मोहित बिष्ट, हेम उपाध्याय, आन सिंह रावत, मनोहर भड़, इन्द्रजीत सिंह सामन्त, हीरा चन्द, धनी बिष्ट, राजेन्द्री कन्याल, कविता शाही, प्रीति वर्मा, मोहन जोशी, देवेन्द्र उपाध्याय, गोविंद खड़ायत, रोशन लालवानी, गोपाल खोलिया, ओमनारायण, जनक बिष्ट, बबीता कन्याल, शक्ति चुफाल, मधु टोलिया, उर्मिला, अंजना बृजवाल, प्रियंका, रोशन डिमरी आदि उपस्थित थे।