पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के सभी थानों में थानाध्यक्षों द्वारा हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई। इस दौरान उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चंद्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा और सीओ ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीसीटरों को थाने में बुलाकर परेड करायी जा रही है। इस दौरान सभी हिस्ट्रीसीटरों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जा रही है। थाना बेड़ीनाग, थाना थल, थाना नाचनी, थाना जाजरदेवल, थाना गंगोलीहाट, थाना डीडीहाट, कोतवाली धारचूला पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिस्ट्रीसीटरों को थाने में बुलाकर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। पुलिस ने बताया कि यह अभियान सभी थानों में चलेगा।