बागेश्वर । बालीघाट के समीप बाइक सवार ने सड़क पर पैदल चल रहे वन विभाग में वन रक्षक पद पर तैनात कर्मी को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा, हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई है।

सोमवार की सुबह बाइक की टक्कर से वन रक्षक जगदीश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वन रक्षक जगदीश प्रसाद को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है, वहीं दुर्घटना में घायल बाइक सवार ख्याली तिवारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।