धारचूला। पिथौरागढ़ जिले के सीमांत धारचूला के एक सरकारी विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि परिजनों छात्रा के परिजनों ने शिक्षक पर उनकी बेटी से छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा पोक्सो एक्ट के एक अन्य मामले में स्थानीय चल गांव के युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।