पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर प्राप्त शिकायतों की विकास भवन सभागार में विभागवार समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग, राजस्व व माध्यमिक शिक्षा विभाग की शिकायतें सर्वाधिक संख्या में एल वन स्तर पर ही लंबित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा जिन शिकायतों का निस्तारण कर दिया जा रहा है उन शिकायतों को क्लोज कर दिया जाए ताकि वे शिकायतें पोर्टल पर न दिखाई दें। बैठक में जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज ओवर रेटिंग से संबंधित दो शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दूरभाष पर भी कुछ शिकायतकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर वार्ता किए जाने पर शिकायतकर्ता मोहन सिंह ने धारचूला के प्राथमिक विद्यालय धामीगांव में प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय के छात्रों को शौचालय का प्रयोग नहीं करने दिए जाने सम्बधी शिकायत बताई। जबकि शिकायतकर्ता प्रमोद द्वारा प्राथमिक विद्यालय रैतोली में टीचर द्वारा एसएमसी मद से पैसे निकाले जाने, शिकायतकर्ता रमेश चंद्र द्वारा धारचूला के बलुवाकोट में मकान के ऊपर से विद्युत लाइन जाने, शिकायतकर्ता हरेंद्र सिंह द्वारा दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत विकासखंड धारचूला की ग्राम पंचायत उमचिया में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अनियमितता संबंधी शिकायतें जिलाधिकारी को बताई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी द्वारा उच्च शिक्षा, आयुर्वेदिक, ईई जल निगम डीडीहाट व गंगोलीहाट, उद्योग, परिवहन, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा इन सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, ईई जल जल संस्थान सुरेश चंद जोशी आदि उपस्थित थे।

