पिथौरागढ़। ऑनलाइन स्कूटी बेचने के नाम पर रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी ने अलवर राजस्थान से गिरफ्तार कर नोटिस दिया। 19 अगस्त को संजय कुमार ग्राम पंचायत बांस ने पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी थी कि किसी व्यक्ति ने उनसे ऑनलाइन स्कूटी बेचने के नाम पर 60000 रुपये ले लिए। जो अपने को सीआईएसएफ देहरादून में कार्यरत होना बता रहा है। पैसे लेने के बाद उसने स्कूटी नहीं दी और रुपये वापस मांगने में जान से मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर धारा 420/406 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसआई हरीश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से दिनांक 18 अक्तूबर को राहुल परजा उर्फ किल्ली निवासी ग्राम पलेरा थाना सदर जिला अलवर राजस्थान को उसके घर से गिरफ्तार कर उसे धारा 41 (क) सीआरपीसी को नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने की हिदायत दी। पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी प्रियंका इजराल, कांस्टेबल राजू पुरी, सत्येंद्र सुयाल मौजूद रहे।