देहरादून। केदारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर जा रहा एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर गरूड़चट्टी के फाटा में क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। हेलीकॉप्टर में केदारनाथ जा रहे श्रद्धालु सवार थे। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

मंगलवार को केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर हुए हादसे में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। आर्यन हेली कंपनी उत्तरकाशी का यह हेलीकॉप्टर उस समय हादसे का शिकार हुआ जब खराब मौसम के बावजूद हेलीकॉप्टर ने श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भर ली। पैकेज टूर देने वाली कंपनी के हेलीकॉप्टर में श्रद्धालु सवार होकर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहे थे। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राहत टीमों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। खराब मौसम के कारण यह हादसा होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर हेलीकॉप्टर हादसे में हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिजनों को सांत्वना देते हुए हादसे के कारणों की जांच कराने के भी आदेश दिये हैं।