हरिद्वार। आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल और उन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के चिकित्सकों को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विदित है कि आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्थापना प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का महत्वपूर्ण अंग है। इन केंद्रों के सफल संचालन हेतु कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में जिले के चिन्हांकित 5 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के चिकित्सको सहित जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राजीव कुमार वर्मा, प्रदेश के मास्टर ट्रेनर डॉ अवनीश उपाध्याय, जिले के आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक सुरेश भी शामिल हुए। प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ राजीव कुमार वर्मा द्वारा मास्टर ट्रेनर डॉ अवनीश उपाध्याय का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं सभी आयुर्वेद चिकित्सकों को जनसामान्य में आयुष पद्धतियों की बढ़ती हुई महत्ता से अवगत कराते हुए, चिन्हांकित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में लोगों को अधिकाधिक सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराने की अपेक्षा जताई।मास्टर ट्रेनर डॉ अवनीश उपाध्याय ने आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत सभी गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं, उनकी व्यवस्था, वित्तीय प्रावधानों तथा वहां पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राजीव कुमार वर्मा ने चिकित्सकों को रक्त परीक्षण और सैंपल लेने को तरीके को सहज रूप से समझाया साथ ही सेंट्रीफ्यूज आदि उपकरणों के संचालन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। लेखा अधिकारी वैभव जोशी द्वारा वित्तीय प्रबंधन से जुड़े विषयों का प्रशिक्षण दिया। नोडल अधिकारी डॉ स्वास्तिक सुरेश द्वारा डाटा प्रबंधन, रिपोर्टिंग, प्रकृति परीक्षण आदि विषयों की जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गई। प्रषिक्षण कार्यक्रम में डॉ श्रवण कुमार त्रिपाठी, डॉ पूजा राय, डॉ फराज खान, डॉ मोनिका प्रभाकर, डॉ हेमू रावत आदि उपस्थित रहे। अंत में नोडल अधिकारी डॉ स्वास्तिक सुरेश द्वारा मास्टर ट्रेनर डॉ अवनीश उपाध्याय, प्रतिभागी चिकित्सको एवं जिला आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राजीव कुमार वर्मा को प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।