ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक बाबा ने दूसरे बाबा को उतारा मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि एक छोटी सी बाउंड्री वॉल के चक्कर में विवाद के बाद यह वारदात हुई। कहा जा रहा है कि एक बाबा ने दूसरे बाबा को पहले लाठी से पर फिर फावड़े से मारकर मार डाला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पंचायतनामा भर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है, मृतक बाबा का नाम रामानन्द सरस्वती उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी का नाम हर दास शाह है जो कि अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।