पिथौरागढ़। शराब पीकर वाहन चलाने पर पिथौरागढ़ पुलिस ने तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिए।पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, क्षेत्राधिकारी धारचूला एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए समस्त वाहनों को रोककर चालकों को एल्कोमीटर से चैक किया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 02, थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा 01 सहित कुल 03 वाहन चालकों को एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया। सभी वाहन चालकों के डीएल निलम्बन की भी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।