पिथौरागढ़। थानाध्यक्ष गंगोलीहाट उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर, कस्बा गंगोलीहाट में 08 व्यक्तियों को हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । जुए के फड़ से 01 ताश की गड्डी व 2700/- रु0 नगद बरामद किये गए ।आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में कल्याण सिंह, मदन राम, देवेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह, प्रकाश चन्द्र, होशियार सिंह, आनन्द राम, सुभाष चन्द्र को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मदन सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, प्रकाश चन्द्र, राहुल रावत, देश दीपक शामिल रहे। एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस को जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त करवाई करने के निर्देश दिए हैं।