पिथौरागढ़। महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें उसके परिजनों को भेजकर मानसिक उत्पीड़न करने वाले आरोपी को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने नोटिस दिया है।
11 सितंबर को भाटकोट क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि सिनियाखोला, धारचूला निवासी ललित सिंह ने उसकी वीडियो कॉल के जरिये अश्लील तस्वीरें लेकर उसके परिजनों को भेज दी । जिससे वादिनी का मानसिक उत्पीड़न हुआ है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 354 (घ) आइपीसी व 67 (ए) आईटी एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे द्वारा आरोपी ललित सिंह निवासी ग्राम सिनियाखोला, धारचुला को धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया तथा समय से न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।