पिथौरागढ़। संकल्प फाउंडेशन पिथौरागढ़ द्वारा राकेश कुमार की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिला अस्पताल के रक्तकोष विभाग में 11 यूनिट रक्तदान किया गया।
बृहस्पतिवार को फाउंडेशन की ओर से महिला विकास एवं शिक्षा सलाहकार सुश्री किरन के नेतृत्व में रक्तदान किया गया। प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, वरुण मेहता, अनीता नगरकोटी, नीरज सिंह, खगेंद्र सिंह, धीरज, नवीन सिंह, राजेंद्र, प्रशांत और ललित मोहन ने रक्तदान किया। रेडक्रास सोसाइटी की ओर से जिला अध्यक्ष महेश चंद्र पंत ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए। उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए फाउंडेशन की सराहना की। कहा कि एक यूनिट रक्त किसी भी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। रक्तदान शिविर में डा.विनीता चंद, कुमुद कोठारी, विनीता, सोनिया, मंजू बिष्ट आदि ने सहयोग दिया।