पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर में विगत लगभग 6 दशकों में शिक्षा, विज्ञान, साहित्य, संस्कृत एवं रंगमच में समर्पित स्व० प्रोफेसर रमेश चन्द्र पाण्डे को उनके जन्म दिवस के अवसर पर आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मानस कालेज आफ साइंस टैक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट के कानक्लेव हॉल में मुख्य अतिथि स्वामी कच्चाहारी, प्रो पाण्डे की धर्म पत्नी श्रीमती हेमलता पाण्डे एवं शिक्षाविदों द्वारा सामूहिक रूप से प्रो० पाण्डे के काव्य संग्रह” प्रतिबिंब” का लोकार्पण किया गया । लोकार्पण एवं श्रद्धांजलि समारोह को सम्बोधित करते हुए डा अशोक पंत ने स्व. प्रो० पाण्डे का पूरा जीवन परिचय एवं उनके शिक्षा, विज्ञान, लोक संस्कृति, रंगमंच सहित समाज में उनके उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रो. पांडे का अनायास प्रमाण समाज को ऐसी क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो सकती।
इस अवसर पर अभिषेक पाण्डे, प्रो. परमानन्द चौबे, डा. डी० एन० जोशी, धरम सिंह रावत, प्रो. उमा पाठक, कैप्टन दीवान सिंह वल्दिया, डा. एल० एल० वर्मा०, प्रो० प्रेमलता पंत, प्रो० सरोज वर्मा, डा एच० बी० , डा० डी० , प्रो. जीत सिंह ज्याला, प्रो० एच० बी० खर्कवाल, प्रो.